24 अप्रैल बरनाला ( सोनी गोयल )
बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगांव में सैलानियों पर किए गए कायराना हमला जो कि सिर्फ कमला मात्रा नहीं हिंदुओं का

नरसंहार था इसको नरसंहार ही कहा जाएगा क्योंकि हिंदुओं का खतना देखना उनका कलमा पढ़ना उनका नाम पूछ कर उनका धर्म पूछ के उनकी हत्या करना यह हिंदुओं का नरसंहार ही था उसके विरोध में

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और बरनाला की सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा एक विशाल रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें बरनाला की सभी सामाजिक धार्मिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिव सेवा संघ व्यापार मंडल भारतीय जनता पार्टी त्रिनेत्र कावड़ संघ खत्री सभा ब्राह्मण सभा अरोड़वश सभा सभी के सहयोग से रोष मार्च निकला गया इस रोष मार्च में सैकड़ों ही सनातनीयो ने हिस्सा लिया जिनके मन में एक पीड़ा थी एक दुख था और गुस्सा उन्होंने इस्लामीक आतंकवाद पर रोष जाहिर किया और

“भारत माता की जय” “वंदे मातरम” “इस्लामीक जिहाद मुर्दाबाद” “देश के गद्दारों को जूते मारो” “पाकिस्तान मुर्दाबाद”

ऐसे नारो से सदर बाजार की सड़कै पट गई लोगों में बहुत रोष था गुस्सा था और मन में आंसू थे विरोध प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान का झंडा जलाया गया और इस्लामी आतंकवाद का पुतला भी जलाया गया क्योंकि आतंकवाद की जो मुख्य जगह है वह पाकिस्तान है पाकिस्तान ही उनका पालन हार है उनका आका है इसीलिए पाकिस्तान का झंडा जलाया गया

और इस्लामीक आतंकवाद का पुतला जलाया गया जिला मंत्री राजजी धूरकोट ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं है हम डरने वाले नहीं है ऐसे कायराना हरकतों से हम पीछे नहीं हटेंगे और इनका मुकाबला करेंगे बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल वाली ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करते हैं कि वह इससे सबसे सख्त कार्रवाई करें और ऐसे दोषियों को इससे भी ज्यादा कठोर सजा मिले जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा नै कहा कि यह समय हमै मिलकर एकजुटता दिखाने का है इस कार्यक्रम में विशेष तौर से विश्व हिंदू परिषद के विभाग से मंत्री नीलमणि समाधिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रोशन लाल आचार्य श्रीनिवास मोड़ा वाली कुटिया के स्वामी सहिज प्रकाश जी गीता भवन से बसंत जी राजू कंसल व्यापार मंडल से नायक सिंह काला नगर कार्यवाह सोनू लड़वाल भाजपा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र सैटि जी ललित जी उप्पल जी दीपक एडवोकेट विक्की वासु एडवोकेट लोकैश्वर सेवक उमंग सेंधवानी रोहतास ठक्कर और विश्व हिंदू परिषद से जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रेमजी राय सर वाले राजेश जी चिमा दीपक जिंदल सतीश जी विजय पंडित जी बजरंग दल सह संयोजक तैजैन्दर पिंटा विमल कुमार देवी प्रसाद नगर संयोजक शमशेर भंडारी विद्यार्थी प्रमुख हितेश बातिश विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा प्रमुख नरेंद्र बिटा सोनी गोयल श्याम सुंदर गुप्ता रामलाल बत्रा माहा शक्ति कला मंदिर से जीम्मि मित्तल शमी शिगला बाल्मिक समाज से राजकुमार जी रमेश जी प्राचीन गौशाला से उपेंद्र सरपंच अमरजीत कलैके और सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी कार्यकर्ताओं ने यह शपथ ली के वह ऐसे लोगों का बहिष्कार करेंगे जो इस देश का खाते हैं और इसी देश के खिलाफ बोलते हैं
