पंजाब सरकार राज्य भर में स्पा सेंटरों की स्पेशल चैकिंग करेगी। इस दौरान अगर किसी भी तरह की कोई अवैध गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस चैकिंग के दौरान अलग-अलग जिलों के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त हाईकोर्ट
दरअसल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट स्पा और मसाज सेंटरों को लेकर सख्त है। इसे लेकर ही सरकार को आदेश दिए गए थे कि वह इन पर 3 महीने के अंदर एक बड़ी रणनीति तैयार करे, ताकि महिलाओं का शोषण रोका जा सके और जनता के हितों की रक्षा की जाए।
रेड कर छुड़वाई थी युवतियां
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जीरकपुर के रिहायशी इलाके में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड की थी। इस रेड के दौरान पुलिस ने 5 युवतियों को छुड़वाया था। पुलिस ने स्पा चलाने वाले व्यक्ति और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दोनों पर केस भी दर्ज किया गया।