24 अप्रैल बरनाला ( सोनी गोयल )
कुछ नेता कुछ तथा कथित सेकुलर हिंदू जब यह बात कहते हैं कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता तो आखिर धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या क्यों की गई है हम यह कहते हैं कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता उन्होंने कहा कि यह कुछ इस्लामी जिहाद आतंकवादियों ने जो यह कर आना हमला किया है जो हिंदुओं की हत्या नहीं हिंदुओं का नरसंहार किया गया है जो 1990 में हिंदुओं के साथ किया गया था जो 3 लाख हिंदुओं को कश्मीर से मार के भगाया गया था उसी की तर्ज पर जो फिर से यह हमला किया गया है जो नाम पूछ कर जो कलमा पढ़कर जो खतना देखकर हिंदुओं की हत्या की गई है नरसंहार किया गया है यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब आप रहते हो कि किसी आतंकवाद का धर्म नहीं होता तो धर्म पूछ के उनका कत्ल उनका नरसंहार क्यों किया गया बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से यह विनती करता है कि इस घिनौनी हरकत इस नरसंहार का जोरदार विरोध और जोरदार इसका बदला लेना होगा ताकि उनकी कई वर्षों तक नस्ल याद रखे हैं नीलमणि समाधिया ने यह भी कहा कि यह हमला अमरनाथ की यात्रा रोकने के लिए किया गया है कई वर्षों से हिंदुओं की आस्था अमरनाथ से जुड़ी हुई है वह अमरनाथ यात्रा में बाढ़-चल कर जाते हैं निलमणी समाधिया ने कहा कि इस बार भी बजरंग दल लाखों की संख्या में अमरनाथ की यात्रा पर यात्रियों को लेकर जाएगा देखते हैं आतंकवाद इस्लामी आतंकवाद में कितनी ताकत है वह हमें कहां तक रोक सकता है और उन्होंने सभी हिंदुओं से अपील की केवल एक हो जाए हम कटेंगे तो बटेंगे हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे हमें इस्लामी जिहाद से खतरा है हम कहां-कहां तक भागेंगे हम पहले पाकिस्तान से भागे हम फिर अफगानिस्तान से भागे हम फिर कश्मीर से भागे हम फिर पश्चिम बंगाल से भागे हम आज फिर पंजाब से भी भाग रहे हैं हम आज कश्मीर से फिर भाग रहे हैं हमें भागना नहीं पड़ेगा हमें भगना पड़ेगा हमें इस इस्लामिक जिहाद का मुंह तोड़ जवाब देना होगा उन्होंने कहा बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली ने यह कहा कि बजरंग दल के द्वारा एक विशाल रोष प्रदर्शन जो कि नेहरू चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक तक जाएगा उसमें इस्लामी आतंकवाद का पुतला जलाया जाएगा और पाकिस्तान का झंडा जलाया जाएगा ताकि जो लोगों में रोष है वह रोष को व्यापक स्तर पर उसका प्रदर्शन किया जाएगा वह जो और जो हिंदू जो सिर्फ घूमने गए थे कश्मीर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा जाएगा तो सभी बरनाला निवासियों से विनती है कि वह 24 अप्रैल शाम को 5:30 बजे नेहरू चौक पर एक विशाल रोष प्रदर्शन आतंकवाद का पुतला जलाने के लिए और पाकिस्तान का झंडा जलाने अवश्य पहुंचे इस आप बताओ इस आपातकाल बैठक में विभाग के सह मंत्री निलमणी समाधिया बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली जिला सहसंयोजक तेजेंद्र पिंटा जिला सह संयोजक विमल कुमार देवी प्रसाद जिला विद्यार्थी प्रमुख हितेश वातिश बजरंग दल नगर शमशेर भंडारी पवन कुमार और विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा प्रमुख सोनी गोयल विशेष तौर पर शामिल थे
