लोगों को उत्साहित कर रही है शहर में रॉयल सर्कस
मनिंदर सिंह बरनाला
लंबे अरसे के बाद बरनाला में रॉयल सर्कस लगने जा रही है। अगर सर्कस की बात की जाए तो आजकल की जनरेशन को सर्कस देखे हुए अरसा हो चुका है हो सकता है जो 10 और 12 आयु के बच्चे हैं उन्होंने सर्कस का सिर्फ नाम ही सुना हो देखी ही ना हो। पत्रकारों से वार्ता लाभ करते हुए रॉयल सर्कस के मुखी संतोष नायर नहीं बताया के उनकी सर्कस कोई आम सर्कस नहीं है यह सर्कस पहले भी लोग अक्षय कुमार और परेश रावल की फिर हेरा फेरी मूवी में देख चुके हैं।


उन्होंने कहा के सर्कस में हैरतअंगेज करतब अथवा बच्चों को हंसाने के लिए भिन प्रकार के कलाकार तमाशा करके ध्यान आकर्षित करेंगे। नायर ने कहां के बेशक आजकल के यूट्यूब और सिनेमाघर के माध्यम से लोग काफी कुछ देख लेते हैं परंतु जब भी किसी शहर में सर्कस लगती है तो दूर-दूर से लोग सर्कस का मजा लेने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा के 16 फरवरी से शुरू होकर तकरीबन एक महीने तक सर्कस बरनाला शहर में रहेगी। बताया के चाहे सरकार ने जानवरों का शो दिखाने पर पाबंदी लगा दी है फिर भी हमारे कलाकार अपनी कला से लोगो का मनोरंजन करेंगे। सर्कस में डायनासोर शो, गोरिला शो, मौत का कुआ, और जोकर शो है जो बच्चों को बहुत पसंद आयेगे। लोगों को सर्कस में आने के लिए उनके कलाकार व मैनेजमेंट उनका इंतजार करेंगे।