लुधियाना में कॉलेज स्टूडेंट ने PRTC बसों को रोककर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिस वजह से हाईवे पर जाम तक लग गया। स्टूडेंट्स ने सरकारी बसों के ड्राइवर पर धक्केशाही के आरोप लगाए। स्टूडेंट्स का कहना है कि बस खाली होने बावजूद बस वाले स्टूडेंट्स को नहीं चढ़ाते। स्टूडेंट्स के इस हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टूडेंट्स को समझाया और हाईवे को क्लियर करवाया। 

स्टूडेंट्स ने हमने सिर्फ एक बस को रोका

स्टूडेंट्स ने कहा कि हमने सिर्फ एक PRTC बस को रोका था। जबकि दूसरी बसों को खुद ड्राइवर और कंडक्टर रोक रहे थे। पास होने के बावजूद बस वाले चढ़ाते नहीं हैं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं। बस न मिलने के कारण हमारे कॉलेज के लेक्चर शॉर्ट हो रहे हैं।

ओवरलोडिंग के कारण नहीं बैठा रहे बसों में

वहीं PRTC ड्राइवर का कहना है कि मेरी बस का रूट कपूरथला से पटियाला का है। बसों में 52 सीटें होती है जोकि पूरी भरी होती हैं। हमने किसी को अभी तक न ही गाली दी है और न ही कोई धक्केशाही की है। बस ओवरलोड होने के कारण ही स्टूडेंट्स के साथ विवाद हुआ। स्टूडेंट्स को समझा कर अलग-अलग बसों में बैठाया गया।

Posted By SonyGoyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *