बरनाला 28 अगस्त ( सोनी गोयल )
विभाग सह मंत्री निलमणी समाधिया के नेतृत्व में अग्रवाल धर्मशाला में हुई जिसमें यह तय किया गया कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक विशाल धर्म सम्मेलन करवाया जाएगा जो की 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को 3:30 बजे शाम को महाशक्ति कला मंदिर में होगा जिसमें बरनाला की सभी धार्मिक समजिक राजनीतिक संगठनों को न्योता दिया गया है और यह कहा गया है कि सभी सनातनी बंधु अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद के इस कार्यक्रम में सब परिवार आए और अपने राष्ट्र के लिए समर्पित रहे और यह भी कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद ने 60 वर्ष में क्या-क्या काम किया राष्ट्र के लिए जिसमें राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण काशी और मथुरा का संघर्ष लव जिहाद धर्मांतरण धर्म परिवर्तन गौ हत्या रोकने के लिए प्रयास इन सभी पर विश्व हिंदू परिषद का योगदान बहुत रहा समझना के लिए विश्व हिंदू परिषद के ग एकल विद्यालय वगैरा कितने ही कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद कर रहा है इन सभी के बारे में चर्चा हुई और सभी बरनाला निवासियों से यह विनती की गई के सभी एक सिंतबर के कार्यक्रम में सब परिवार अवश्य पधारे इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के के प्रांत अर्चक पुरोहित आचार्य श्रीनिवास जी जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा जिला मंत्री राजकुमार धुरकोट जिला उपाध्यक्ष प्रेम की विशेष संपर्क प्रमुख राजेश जी बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली सह संयोजक विमल कुमार, देवी प्रसाद, तेजेंद्र कुमार पिंटू, नगर संयोजक शमशेर भंडारी पवन कुमार सरवन कुमार मनदीप और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से सतीश जी विजय पंडित जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे*