बरनाला 07 मई ( सोनी गोयल)

निर्दोष भारतीय नागरिकों खासकर हमारे माता बहनों का इस्लामी जिहादियों ने सिंदूर मिटाया था भारत सरकार और हमारी फौज ने वही आप्रेशन सिंदूर चला कर उसका बदला लिया है यह विचार

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री नीलमणि समाधिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा उन्होंने कहा कि जो भारत सरकार और भारतीय सेना ने जो पाकिस्तान के लॉन्च पेंड और नौ जगह आतंकवादियों के ठिकानों पर जो हमला किया है

उसे भारत के सभी नागरिक बहुत प्रसन्न है और इस मुश्किल की घड़ी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता इस देश के इस राष्ट्र के साथ हैं और भारत सरकार पंजाब सरकार

जो भी किसी भी प्रकार की उनकी सेवा लगाऐगी वह उनके कार्यकर्ता इस सेवा में साथ रहेंगे उन्होंने प्रशासन से कहा की हमारे कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की रक्तदान की कमी हो या कोइ भी कार्य या इस जंग की घड़ी

में किसी भी मुश्किल घड़ी में हमारी आवश्यकता हो तो हम कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ रहेंगे और इस मुश्किल की घड़ी में आपका सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि जो

भारत सरकार या भारत फौज में भारत की सेना ने जो पाकिस्तान के आंतकवादी खत्म किया है वह खत्म किया है बहुत जरूरी था वह नित्य प्रतिदिन हमको धमकियां दे रहा था वह हमें आंख दिख रहा था गीदडफबकी दे रहा था

और जरूरी है कि अब भारत सरकार पी ओ के को भी भारत में मिलाकर उन्हें एक करारा जवाब दे।

Posted By SonyGoyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *