सोनी गोयल बरनाला

के द्वारा आज बरनाला के प्रशासनिक और गणमान्य शख्सियत खेल कैविनट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर,डी.सी DC मैडम पूनमदीप कौर,SSP श्री संदीप मलिक, जी को गुरूद्वारा बीबी प्रधान कौर में SGPC सदस्य परमजीत सिंह खालसा ओर सदस्य मैनेजर गुरूजंट सिंह जी को अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र दिए गए और

उनको 22 जनवरी को हो रहै कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्योता दिया गया साथ मैं आचार्य श्रीनिवास जी, डॉ रोशन लाल जी जिला संयोजक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, सहजिला संयोजक नीलमणि समाधिया, सह जिला संयोजक संजीव मित्तल, दीपक एडवोकेट नगर संयोजक, चंदन जी प्रचारक ,वासु जी मखन जी आदि उपस्थित थे।

Posted By SonyGoyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *