तेजिंदर पाल पिंटा
अयोध्या जी में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना से की जा रही है पूरे देश के श्रद्धालु भगवान श्री राम लला के दर्शन करने के लिए बड़े उतावले हो रही है व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी स्टेट व सभी जिलों के श्रद्धालुओ को दरशन करने मे कोई दिकत न आए योजना बनाई गई है योजना व तरीके से सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा और बरनाला के भी हर राम भक्त को निशुल्क दर्शन करवाए जाएंगे यह बताते हुए विधानसभा हलका बरनाला के हलका इंचार्ज धीरज कुमार दद्धाहूर ने कहा के सारे पंजाब के श्रद्धालुओं को भी भगवान श्री राम लला के दर्शन निशुल्क करवाए जाएंगे यह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी पंजाब की ओर से करवाई जाएगी दाद्धाहूर ने पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ जी व संगठन महामंत्री श्रीनिवासलू जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने जो भगवान श्री रामचंद्र जी के दर्शनों की ड्यूटी पंजाब के लिए लगाई है मैं पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं के पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी सेवा का मौका दिया और मैं सभी पंजाब के लीडर व वर्कर साहिबान से विनती करता हूं के सभी इस काम मे आगे आकर काम करें और पुण्य के भागी बने दद्धाहूर ने जानकारी देते हुए कहा के पंजाब के सभी श्रद्धालुओं को ट्रेनों द्वारा निशुल्क, रहने की व्यवस्था खाने-पीने की व्यवस्था पार्टी की तरफ से बिल्कुल फ्री करवाई जाएगी और किसी से कोई चार्ज नहीं किए जाएंगे और जिला वाइज सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी जब 14 साल का बनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे तो सभी ने दीप माला अपने-अपने घरों में की थी मगर अब 500 साल से भी अधिक समय बीतने पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है तो सभी लोग अपने-अपने घरों अपने-अपने व्यापारिक स्थान और हर एक नगर के मंदिरों में सभी धार्मिक स्थान पर दीपमाला करें और सभी धार्मिक संस्थाएं अपना अपना धर्म समझते हुए इस काम के लिए आगे आए और अपने आप को धन्य समझे कि इस शुभ अवसर को हम अपनी जिंदगी में देख रहे हैं और भगवान के इस कार्य में काम कर रहे हैं
Posted By SonyGoyal