हेमंत राजू बने हैड कैशियर व बलदेव कृष्ण मक्खन बने महासचिव

मनिंदर सिंह, बरनाला

श्री राम लीला कमेटी बरनाला का चुनाव तीन वर्षों के लिए सर्वसमिति से हुआ। नाभ चंद जिंदल को तीन वर्ष के लिए प्रधान नियुक्त किया गया व बलदेव कृष्ण मक्खन को महासचिव जबकि हेमंत राजू को हैड कैशियर बनाया गया। प्रधान नाभ चंद जिंदल ने बताया कि चेयरमैन राजिंदर सिंगला, सरप्रस्त विमल बांसल, सरप्रस्त कस्तूरी लाल बांसल,प्रधान नाभ चंद जिंदल, महासचिव बलदेव कृष्ण मक्खन, हैड कैशियर हेमंत राजू, कार्यकारी प्रधान रजत बांसल लक्की, मीत प्रधान अनिल बांसल नाणा,जवाइंट कैशियर यशपाल जस्सी बांसल,जवाइंट सचिव चंदन बांसल चांद, ग्राउंड इंचार्ज एंड स्टोर इंचार्ज जीवन बांसल डड्डी,सहायक ग्राउंड इंचार्ज एंड रेंट क्लेक्टर युवराज युवी, सीनियर डायरेक्टर प्रमोद शौरी, डायरेक्टर राज कुमार राजू , डायरेक्टर नरेश काला,मेकअप डायरेक्टर दीपा, मनोज गोयल, जीवन बांसल, म्यूजिक डायरेक्टर जगजीवन काका एंड हरि कांत ,मंच संचालक प्रधान नाभ चंद जिंदल व हैड कैशियर हेमंत राजू, स्टेज डायरेक्टर अंशुल बांसल, कशिश नरवालियां काकू, अमर चौधरी, आशीष बांसल, हेम राजू,मलकीत सिंह, स्टोर कीपिंग मनीश मोना,कृष्ण काला, जगदीप लक्की, कैप्टन बंटी शौरी, वाइस कैप्टन बौबी, परदा डायरेक्टर हेम राज को नियुक्त किया गया हैं।
कैप्शन- श्री राम लीला कमेटी बरनाला के प्रधान नाभ चंद जिंदल व अन्य जानकारी देते हुए।