बरनाला 21 अप्रैल ( सोनी गोयल )

पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों द्वारा हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है।

हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री नीलमणी समाधिया की अध्यक्षता में डीसी बरनाला को ज्ञापन सौम्पा! इस अवसर पर उन्होंने कहा की राज्य सरकार की किसी भी प्रकार की कार्यवाही हिंदू परिवारों की सुरक्षा निमित्त दृष्टिगत नहीं हुई है।

स्पष्टत: इसके मूल में मुस्लिम तुष्टिकरण की दुर्भावना ही है। ऐसी पक्षपाती सरकार के रहते हिंदू परिवारों के जीवन, सम्मान और सम्पति की रक्षा संभव नहीं है।

बजरंग दल पंजाब द्वारा पंजाब के सभी जिलों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया और बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली ने कहा की ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू करने से ही हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा संभव है, यह परिषद् की सुविचारित राय एवं मांग है।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राज जी धुरकोट जिला अध्यक्ष यशपाल जी शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रेम की राय सर,श्याम सुंदर गुप्ता, रामलाला बदरा ,जिला संपर्क प्रमुख राजेश जी चीमा जिला समरसता प्रमुख काका जी विजय जी अध्यक्ष बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली जिला सह संयोजक तेजेंद्र पिटां, विमल कुमार, देवी प्रसाद,जिला विधार्थी प्रमुख हितेश वातिश प्रदीप कुमार मनदीप सिंह रशपिंदर सिंह नगर संयोजक शमशेर सिंह भंडारी ,पवन कुमार अभिजीत सिंह,संदीप कुमार और अन्य उपस्थित थे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *