पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार इस समय एक्शन मोड में है। एक के बाद एक सरकार बड़े कदम उठा रही है। अब हाल ही में सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। भारत ने पाकिस्तान सरकार का सोशल अकाउंट ही बैन कर डाला है। इससे पहले बीती शाम हुए सीसीएस बैठक में पांच बड़े फैसले लिए थे। इसमें अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया था। वहीं अब भारत ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। सुत्रों की मानें तो इस एक्शन पाकिस्तान में खौफ का माहौल बन चुका है। पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर भी सता रहा है लेकिन फिलहाल अभी भारत ने डिजिटल स्ट्राइक ही की है।
भारत में नजर नहीं आएगा पाक सरकार का अकाउंट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म से कहा कि भारत में पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट बंद कर दिया जाए। एक्स ने भारत सरकार की इस रिक्वेस्ट पर एक्शन लेते हुए यह अकाउंट बंद कर दिया है। इसका सीधा अर्थ है कि पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं दिखेगा।

27 लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। वही इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।